पंजाब के पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां के भतीजे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 11:19 AM (IST)

पंजाब डेस्कः करोड़ों रुपये के कथित वन घोटाले में विजीलैंस ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां के भतीजे दलजीत सिंह और दो अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।  इस मामले में गिलजियान सहित राज्य के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कुछ निजी ठेकेदार आरोपी हैं।


क्या है मामला 
बता दें कि वन घोटाले में पकडे़ गए हरमोहिंदर सिंह ठेकेदार ने संगत सिंह गिलजियां को मोहाली जिले के गांव नाडा में खैर के पेड़ों की कटाई का परमिट जारी करवाने के लिए कुलविंदर सिंह के द्वारा 5 लाख रुपये रिश्वत दी। उसने रेंज अफसर, ब्लाक अफ़सर और गार्ड को भी रिश्वत दी थी। आरोप है कि  पूर्व मंत्री गिलजियां ने अपने कार्यकाल के दौरान हरमोहिंदर सिंह ठेकेदार की पंजाब के डीएफओ के साथ मीटिंग करवाई थी। आरोप है कि गिलजियां ने हिदायत की थी कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्डों की खरीद सिर्फ़ सचिन कुमार से ही की जाएगी। एक ट्री-गार्ड की कीमत 2800 थी जिसमें से गिलजियां का हिस्सा रिश्वत के तौर पर 800 प्रति वृक्ष था। उस समय कुल 80000 ट्री-गार्ड खरीदे गए थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News