11वीं कक्षा में अब घर बैठे ही मिलेगा दाखिला, इस तारीख तक होगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में दाखिले के लिए बच्चों को 21 मई से 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। सरकारी स्कूलों से 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। क्लासें 1 जुलाई से शुरू होंगी। मंगलवार को मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने 11वीं कक्षा का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। सभी सरकारी उच्च एवं सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कार्य दिवसों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इसमें शिक्षक फॉर्म भरने या फेकल्टी का चयन करने में मदद करेंगे।
शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों, चंडीगढ़ के अलावा अन्य बोर्ड व अन्य राज्यों के स्कूलों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग फॉर्म होंगे। एक अभ्यर्थी अपनी पसंद के अधिकतम 20 स्कूलों और स्ट्रीम का विकल्प भर सकता है। 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 10 विद्यालयों को भरनाआवश्यक है। 80-90 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को 15 विकल्प भरने होंगे। 60-80 प्रतिशत अंक वाले छात्रों को 20 विकल्प भरने होंगे, जबकि 60 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्रों को स्कूल और स्ट्रीम विकल्प के 25 विकल्प भरने होंगे। ऐसा न करने पर पंजीकरण फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि शहर में 42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इनमें 18 मेडिकल, 17 नॉन-मेडिकल, 23 कॉमर्स, 39 आर्ट्स और 23 व्यावसायिक कोर्स शामिल हैं।
यह है शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन शुरू: 21 मई
अंतिम तिथि: 6 जून
मेरिट सूची जारी: 12 जून
ऑब्जेक्शन अवधि: 12-13 जून
ऑब्जेक्शन समाधान: 16 जून
सीट अलॉटमेंट लिस्ट: 20 जून
शुल्क भुगतान अवधि: 20-27 जून
दस्तावेज वेरिकिफिकेशन: 28-30 जून
कक्षाएं शुरू: 1 जुलाई
यह है दाखिला प्रोसेस
-रजिस्ट्रेशन के बाद, क्रेडेंशियल्स बनाए गए हैं, उनके साथ लॉग इन करें।
-सरकारी स्कूलों के लिए पास और निजी स्कूल तथा अन्य राज्यों के बोर्ड के लिए अलग-अलग पंजीकरण फार्म होंगे।
-250 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस जो नॉन रिफंडेबल है, का भुगतान करना होगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 25 रुपये अधिक है।
-स्कूलों और फेकल्टी के चयन के साथ-साथ चार पड़ाव का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करना होगा। इसमें बच्चों को अपने दस्तावेज, प्राप्त अंक और अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
-ई. मेल आई.डी. पर गवर्नेंस रिपोर्ट करें।
ऐसे होगा सीट का आवंटन
मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स और फेकल्टी में में कुल 13875 सीटें हैं। इनमें से 85 प्रतिशत 11,794 सीटें सरकारी स्कूलों से 10वीं पास करने वाले बच्चों के लिए 15 प्रतिशत 2,081 सीटें चंडीगढ़ के निजी स्कूलों, व अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड के बच्चे होंगे। सीटें बोर्ड परीक्षा के अंकों की प्रतिशतता, स्कूल की पसंद और सीटों की उपलब्धता के आधार पर भरी जाएंगी। 85 प्रतिशत सीटें जो खाली रह जाएंगे, उन्हें भी निजी स्कूलों, अन्य राज्यों और बोर्ड के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here