Punjab: लुधियाना वासियों के लिए खुशखबरी! मिलने जा रही यह बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:55 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के दावे अगर सही साबित हुए तो आने वाले दिनों में लुधियाना वासियों को अपने ही शहर में यूरोप जैसी सड़कें देखने को मिलेंगी। अरोड़ा ने शनिवार को घोषणा की कि लुधियाना शहर में जल्द ही यूरोप जैसी सड़क संरचना विकसित की जाएगी। सर्किट हाऊस में अरोड़ा ने विधायक मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, कुलवंत सिंह सिद्धू, जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ की मौजूदगी में कहा कि लुधियाना में करीब 12.4 किलोमीटर सड़कों का निर्माण यूरोपीय देशों की सड़कों की तर्ज पर किया जाएगा।

उन्होने बताया ओल्ड जीटी रोड (शेरपुर चौक से जगराओं ब्रिज)- 6.5 कि.मी, चौड़ा बाजार (घंटाघर से शुरू हो कर) 1.75 कि.मी,घुमार मंडी रोड (फाउंटेन चौक से आरती सिनेमा तक) 4.2 कि.मी सड़कों को सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए शहरी स्थानों में बदला जाएगा। उन्होने बताया कि करीब 12 किलोमीटर लंबी इन 3 सड़कों को वर्ल्ड क्लास स्तर पर तैयार किया जाएगा। जहां पर साइकिल ट्रैक, बस स्टॉपेज, साइड बैंच और सेंट्रल वर्ज पर बेहतरीन लैंड स्कैपिंग भी देखने को मिलेगा। इन सड़कों पर लोगों को पैदल चलने की भी सुविधा मिलेगी। संजीव अरोड़ा ने कहा कि कुछ एक सड़क में कम चौड़ाई के चलते साइकिल ट्रैक जैसी व्यवस्था नहीं रहेगी, लेकिन फिर भी कोशिश रहेगी कि इसमें अन्य तमाम तरह की सुविधा दी जाएं ।

उन्होंने बताया कि यह तीनों सड़कों को तोड़कर तैयार किया जाएगा और 10 साल के मेंटेनेंस के ठेके के साथ इनका वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बेहतर सड़क बनाने को नेशनल और इंटर नेशनल स्तर के आर्किटेक्ट से करार किया जाएगा । सांसद ने इस बात पर भी जोर दिया कि आम आदमी पार्टी (`आप') के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की यह पहल भारत में शहरी विकास के लिए एक मिसाल कायम करेगी, जो न केवल शहरों के भौतिक परिदृश्य को बदलेगी बल्कि नागरिकों के शहरी जीवन के अनुभव को भी बदलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News