पंजाब सरकार ने इस जिले के लोगों को दिया बड़ा तोहफा
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:33 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने गुरदासपुर शहर के निवासियों को एक और महत्वपूर्ण तोहफा दिया है। चेयरमैन रमन बहल के प्रयासों से पंजाब सरकार द्वारा 1.75 करोड़ रुपये की लागत से गुरदासपुर शहर में 7 नए आम आदमी क्लीनिक बनाए जाएंगे। इनमें से चार आम आदमी क्लीनिकों के निर्माण का कार्य आज से शुरू हो गया है।
गीता भवन, आंखों का अस्पताल (सरकारी आईटीआई के पास), पीएचसी घुराला और कम्युनिटी हॉल नबीपुर में नए बनने वाले आम आदमी क्लीनिकों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाते हुए चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि प्रत्येक आम आदमी क्लीनिक के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर शहर में कुल 7 नए आम आदमी क्लीनिक मंजूर किए गए हैं, जिनमें से चार का निर्माण कार्य आज शुरू कर दिया गया है। शेष तीन आम आदमी क्लीनिक बस स्टैंड, कोर्ट कॉम्प्लेक्स और बाबोवाल में बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी 7 आम आदमी क्लीनिकों के निर्माण पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
चेयरमैन रमन बहल ने आगे बताया कि इन आम आदमी क्लीनिकों की इमारत में डॉक्टर रूम, फार्मेसी रूम, मरीजों के लिए वेटिंग रूम और एक अतिरिक्त कमरा बनाया जाएगा। इसके अलावा, आम आदमी क्लीनिकों में सभी फर्नीचर, तीन एसी और आरओ सहित वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये क्लीनिक आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होंगे और यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि इस समय जिला गुरदासपुर में 62 आम आदमी क्लीनिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इन क्लीनिकों से 24 लाख से अधिक नागरिक इलाज की सुविधाएं प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आम आदमी क्लीनिक में 46 तरह के टेस्टों की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है और 103 तरह की दवाएं मुफ्त दी जाती हैं।
चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में गुरदासपुर को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बब्बरी में भी जल्द ही नए प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे, जो पूरे क्षेत्र के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। बहल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का धन्यवाद किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here