कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पंजाब सरकार सतर्क, केंद्र से मांगी Vaccine

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 03:04 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  कोरोना के नए वेरिएंट लेकर पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। इसी के चलते पंजाब ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की है।

दरअसल, पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी कर रहा है। यहां तक कि  3-4 हजार लोगों को वैक्सीन रोज लग रही है, जिसके चलते केंद्र सरकार से 50 हजार डोज की मांग की गई है।  उम्मीद जताई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा जल्द प्रदान की जाएगी। बता दें कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की एक बार फिर दस्तक हो गई है। कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के नए रूप ‘BF-7’  की एंट्री से अब भारत समेत अन्य देश भी अलर्ट नजर आ रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News