नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में पंजाब सरकार, दिया गया ट्रायल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 02:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा नशे की रोकथाम के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए पंजाब सरकार नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। दरअसल, सरकार ने सीमा पार ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का तरीका खोज लिया है।
इसके लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लाया जा रहा है। आज मुल्लांपुर स्टेडियम में कई कंपनियों द्वारा सरकार को एंटी ड्रोन तकनीक का ट्रायल दिया जा रहा हैं। इस मौके पर पंजाब सरकार की नशों के विरुद्ध सब-कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष एवं सब-कमेटी के सदस्य अमन अरोड़ा तथा डी.जी.पी. गौरव यादव ट्रायल ले रहे हैं। इससे ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here