श्री काली माता मंदिर को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:36 PM (IST)

पटियाला: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर के नवीनीकरण के लिए 75 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

केजरीवाल ने कहा कि यह सरकार का कर्तव्य है कि वह जनहित से जुड़े ऐसे प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दे। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें सरोवर के लिए 1.15 करोड़ रुपये से पानी की नई व्यवस्था, सीवरेज सिस्टम का 49 लाख रुपये से अपग्रेडेशन और 25 लाख रुपये से आम आदमी क्लिनिक की स्थापना शामिल है।

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि मंदिर परिसर में 6.78 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट एंड साउंड शो’ शुरू किया जाएगा और सरोवर का पूरा नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए रास्ते, लिफ्ट, कतार प्रणाली और टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर को पंजाब की आस्था और वास्तुकला का प्रतीक बनाते हुए राज्य सरकार इसे एक आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News