बिजली बिल जीरो आने पर पंजाब सरकार का दावा, कहीं ये बातें

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 03:40 PM (IST)

अमृतसर: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज अमृतसर में प्रेस कान्फ्रेंस की। इसी बीच उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब में एक बड़ी गारंटी पूरी की है। उन्होंने कहा कि वह सी.एम. मान और सुप्रीमो केजरीवाल को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस भावना से लोगों ने उन्हें वोट दी उनकी सरकार पूरी तरह खरा उतर रही है। 

पंजाब सरकार ने बड़ा दावा किया है कि 20 लाख लोगों के बिजली बिल जीरो आए हैं। ई.टी.ओ. ने कहा कि सरकार ने हर घर को 600 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया था जो उन्होंने पूरा किया है। उन्हें खुशी है कि सरकार ने तीन महीनों में बिजली मुफ्त देने की गारंटी को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को 1 जुलाई से बिजली फ्री का ऐलान किया था। इस दौरान ई.टी.ओ. हरभजन सिंह ने बताया कि जंडियाला गुरु हलके और अन्य आसपास के लोग जीरो बिजली बिल लेकर उनके पास पहुंचे हैं और उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 3 रुपए सबसिडी जो पहले से दी गई थी वह जारी है। उन्होंने कहा कि इससे 34 लाख लोगों को फायदा हुआ है। बिजली मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 85 प्रतिशत लोगों के बिल जीरो आएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली फ्री करने के मामले किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। 600 यूनिट बिना भेदभाव के फ्री दिए जा रहे हैं। 50 लाख लोगों के बिजली बिल जीरो आने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह बिजली बिल जेनरेट होते रहेंगे उनकी गिनती में बढ़ौतरी होती चली जाएगी। बता दें कि जब सरकार ने 600 यूनिट बिजली फ्री किए थे तो उन्होंने 50 लाख लोगों के बिजली बिल जीरों आने का दावा किया था। 

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि 599 या 600 यूनिट तक खपत करने वालों को बिजली फ्री है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए भी अहम कदम उठाए जाएंगे। जो बिल पैंडिंग पड़े हैं उन्हें रिकवर कर पी.एस.पी.सी.एल. को भेजे जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री या एग्रीकल्चर सेक्टर को जो सबसिड़ी पहले दी जा रही है वह उसी तरह जारी रहेगी। किसी भी वर्ग में कोई भी कटौती नहीं की गई। यह फ्री यूनिट सिर्फ घरेलू लोगों के लिए है। इसमें किलोवाट की कोई लिमिट नहीं है। 

सी.एम. भगवंत मान बिजली क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए ध्यान दे रहे हैं। नए ग्रिड लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा आर.डी.एस.एस. स्कीम को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रेस कान्फ्रेंस दौरान ई.टी.ओ. हरभजन सिंह ने कहा कि आने वाले समय पंजाब में बिजली क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मामले चाहे वह बड़ा लीडर हो या कोई और, उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News