पंजाब सरकार का School Students के लिए बड़ा फैसला, जारी की सख्त हिदायतें
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 05:54 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने सभी स्कूली बच्चों के आभा आई.डी. कार्ड बनाने के आदेश जारी किए हैं। यह फैसला आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत लिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से राज्य के लाखों बच्चों को फायदा होगा। इससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक जगह पर उपलब्ध होगी।
पंजाब सरकार स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हो गई है। पंजाब सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों में बच्चों का आभा आई.डी. कार्ड बनाने का काम शुरु करें। इस काम को सही ढंग से पूरा करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुखों की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here