प्रदेश सरकार बढ़ाएगी अपने कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम में अपना हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 10:33 PM (IST)

बटाला/चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने भारत सरकार के फैसले की तर्ज पर नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए प्राथमिक वेतन और महंगाई भत्ते के 10 प्रतिशत के बराबर उसकी तरफ से दिए जाने वाले योगदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है। इस आशय का फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया। यह भारत सरकार के वित्त विभाग मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं संबंधी विभाग द्वारा 31 जनवरी, 2019 को जारी किए गए नोटिफिकेशन से सम्बन्धित है।

बैठक में मृत्यु-कम-सेवा मुक्ति ग्रैच्युटी का लाभ राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को देने की मंजूरी दे दी है जिनमें 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद नई पेंशन स्कीम के घेरे अधीन आने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। एक जनवरी, 2004 को या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों में से किसी भी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके वारिसों को एक्स ग्रेशिया का लाभ देने की इजाजत देने सम्बन्धी की गई विनती पर वित्त विभाग द्वारा उठाए गए कदमों को कार्य बाद मंजूरी दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News