चुनावी वायदों में नाकाम साबित हुई पंजाब सरकार : भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 07:10 PM (IST)

दीनानगर/गुरदासपुर(कपूर): चुनावों से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने गुटका साहिब को हाथ में पकड़ कर प्रण लिया था कि सरकार बनते ही वह बेरोजगारों को रोजगार देने के अलावा एक माह में प्रदेश भर से नशा खत्म कर देंगे।

मगर सरकार बनने को डेढ़ वर्ष बीत जाने पर भी पंजाब सरकार लोगों से किए दो मुख्य वायदों में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है तथा इस बारे में अब जनता के सामने उनका चेहरा उजागर हो चुका है, जिसका खमियाजा उनको अगले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। 

उक्त विचार आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान ने दीनानगर में ब्लाक प्रधान हकीकत राए की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहे।


उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश का विकास करने की बजाए जनता की जेब को पूरी तरह से लूटा है। उन्होंने कहा कि वह दीनानगर में राजनीति करने नहीं, बल्कि लोगों को जागरुक करने आये हैं। इस अवसर पर बड़ी संया में आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
            
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News