माता चिंतपूर्णी मेले से पहले पंजाब सरकार का तोहफा, शुरू हुई ये सुविधा
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 06:47 PM (IST)

श्री हरगोबिंदपुर साहिब (बाबा): श्री हरगोबिंदपुर साहिब से चिंतपूर्णी, ज्वाला जी जाने वाली पंजाब रोडवेज की बस जो काफी समय से बंद हो गई थी पर अब चिंतपूर्णी मेले के चलते यह बस फिर से शुरू हो गई है। इस कारण श्रद्धालुओं में खुशी की लहर देखी जा रही है। यह जानकारी समाजसेवी करण कालिया ने दी।
उन्होंने कहा कि मां चिंतपूर्णी मेले पर इस बस का शुरू होना बहुत जरूरी था, क्योंकि यह बस श्री हरगोबिंदपुर साहिब से सुबह 6 बजे चलती थी और 9 बजे चिंतपूर्णी पहुंचती थी और महामाई के श्रद्धालु माथा टेककर समय पर अपने घरों को लौट जाते थे। इस संबंध में उन्होंने जी.एम. बटाला का आभार जताया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here