पंजाब सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, महीने के पहले दिन...

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नवंबर महीने के पहले दिन युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने म्युनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों के नए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें ईमानदारी और मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाने की अपील की।

मुख्यमंत्री मान ने अपने संबोधन में कहा कि पहले लोगों ने सरकारी नौकरी की उम्मीद ही छोड़ दी थी और पढ़े-लिखे युवा विदेशों की ओर रुख कर लेते थे, लेकिन अब पंजाब में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे JEE Main, JEE Advanced, NEET जैसे बड़े एग्ज़ाम पास कर रहे हैं, जबकि पहले उन्हें ऐसे मौक़े ही नहीं मिलते थे।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनके बच्चों में कोई टैलेंट नहीं है, वे पैदा होते ही गनमैन के साथ आते हैं, उन्होंने कभी गरीबी या मुश्किलें देखी ही नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की पवित्र धरती है, जहां से बड़े-बड़े विद्वान पैदा हुए हैं। ‘पंजाब दिवस’ के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन ही पंजाब हरियाणा से अलग हुआ था, इसलिए यह दिन हमारे लिए गर्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पिछले 8–10 सालों से युवाओं की नौकरियां अटकी हुई थीं क्योंकि फाइलों पर मुख्यमंत्री के साइन नहीं होते थे, लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है। अब पंजाब के युवाओं को अपने राज्य में नौकरी की नई उम्मीद जगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News