RTA के खाली पड़े पद को लेकर पंजाब सरकार ने जारी किए नए आदेश, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 11:24 AM (IST)

जालंधर: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के शासनकाल में करीब 4 महीने के लंबे अंतराल में जालंधर में सैक्रेटरी, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आर.टी.ए.) का पद खाली है जिस कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों व अन्य वाहन मालिकों को अपने कामों को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पंजाब सरकार के राज में अफसरशाही इस कदर हावी हो गई है कि सरकार के आदेशों के बावजूद अधिकारी मनपसंद सीटों के अलावा कहीं अन्य पोस्ट पर ज्वाइन करने को तैयार नहीं है। सरकार ने विगत 5 जनवरी को आर.टी.ए. के पद पर 2014 बैच के पी.सी.एस. अधिकारी उदयदीप सिंह सिद्धू की तैनाती कर दी थी, परंतु उदयदीप सिंह ने 11 दिनों बाद भी अपना चार्ज नहीं संभाला है। आखिरकार पंजाब सरकार ने एक नए आदेश जारी करते हुए डिप्टी स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (मुख्य कार्यालय) मनजीत सिंह को जालंधर के सैक्रेटरी, आर.टी.ए. का एडीशनल चार्ज सौंपा है। अब देखना होगा कि मनजीत सिंह भी सरकार के आदेशों को मानते हुए कब तक चार्ज संभालते हैं ताकि जहां आर.टी.ए. का कामकाज पटरी पर आ सके वहीं महीनों से काम न हो पाने के कारण परेशान जनता को राहत मिल सके।
हालांकि पंजाब केसरी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि सरकार के आदेशों के बावजूद उदयदीप सिंह सिद्धू सैक्रेटरी, आर.टी.ए. का चार्ज संभालने को तैयार नहीं है और वह इस नियुक्ति की बजाय किसी अन्य पोस्ट पर अपना ट्रांसफर कराने को लेकर भागदौड़ कर रहे हैं।
सैक्रेटरी आर.टी.ए. की आई.डी. बंद होने से सैकड़ों लाइसैंस व आरसी की अप्रूवल रुकी
सैक्रेटरी, आर.टी.ए. का पद खाली रहने और अधिकारी की आई.डी. बंद रहने के कारण सैंकड़ों की तादाद में ड्राइविंग लाइसैंस, लर्निंग लाइसैंस, इंटरनैशनल लाइसैंस, वाहनों की आर.सी. की अप्रूवल अधर में फंसी हुई है। उल्लेखनीय है कि सैक्रेटरी, आर.टी.ए. डा. रजत ओबराय का तबादला होने के बाद एस.डी.एम-1 डा. जै इंद्र सिंह को आर.टी.ए. का एडीशनल पदभार सौंपा गया था जिस कारण जै इंद्र सिंह के नाम पर विभाग की आई.डी बनी थी जिसके मार्फत वह लाइसैंस, आर.सी. व अन्य आवेदनों को अप्रूवल देते थे, परंतु 5 जनवरी को उदयदीप सिंह सिद्धू की नियुक्ति होने के बाद डा. जै इंद्र सिंह ने अपने नाम की बनी आई.डी. को स्टेट ट्रांसपोर्ट विभाग में बंद करा दिया था, परंतु नए अधिकारी द्वारा चार्ज न संभाले जाने के कारण आई.डी. पिछले 11 दिनों से पूरी तरह से बंद है, जिस कारण आर.टी.ए. में पैंडेंसी का ग्राफ लगातार आसमान को छू रहा है। वहीं रोजाना बड़ी तादाद में आवेदक अपने कामों के होने की आशा को लेकर आर.टी.ए. के धक्के खाने को मजबूर हो रहे हैं। अब मनजीत सिंह के चार्ज संभालने के बाद उनके नाम की आई.डी. बनेगी जिसके बाद ही पैंडैंसी में फंसे आवेदनों को अप्रूवल मिलने का काम शुरू हो सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here