Punjab : जालंधर में सरकारी छुट्टी का ऐलान, जानें कब कौन से संस्थान रहेंगे बंद
punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 11:37 PM (IST)
 
            
            जालंधर : जालंधर में होने जा रहे उपचुनाव को देखते पंजाब सरकार ने 10 जुलाई (बुधवार) को सरकारी छुट्टी की घोषणा की है, जिसके चलते जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालय/बोर्ड/निगम/शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी 34-जालंधर पश्चिम (एससी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है और पंजाब राज्य के सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों/सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत है, तो वह भी 10 जुलाई, 2024 इस विशेष अवकाश का लाभ उठा सकेंगे।
जिक्रयोग्य है कि 10 जुलाई को जालंधर की वैस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार जोरों पर है। इन्हीं चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार ने उक्त छुट्टी की घोषणा की है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            