आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर Action मोड में पंजाब सरकार, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 04:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार एक्श मोड में नजर आ रही है, इसी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों औचत दौरा किया जा रहा है। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बठिंडा अर्बन के गांव भोखड़ा और गांव बाजक स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बठिंडा शहरी के भोखड़ा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में की गई ग्रैफ्टी और एसएनपी के रिकार्ड की गहनता से जांच की गई। इसके अलावा पेंशन के संबंध में एसएनपी लाभार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों से भी चर्चा की गई।

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि गांव बाजक में नरेगा के सहयोग से बनाई गई आंगवाड़ी केंद्र की बिल्डिंग का दौरा किया गया। इस दौरान पूरक पोषण कार्यक्रम (एसएनपी) की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं सहित लाभार्थियों से बातचीत की गई। लाभार्थियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली पोषण गुणवत्ता और सेवाओं पर संतुष्टि व्यक्त की।

इस मौके पर पूरक पोषाहार कार्यक्रम के रिकार्ड की जांच की गई। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के दौरे के दौरान मौके पर ही मीठा, नमकीन दलिया तथा प्रीमिक्स खिचड़ी पकाई गई तथा गुणवत्ता की जांच की गई। इसके अलावा बुजुर्गों के साथ पेंशन संबंधी योजनाओं और महिला लाभार्थियों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास का आकलन करने के लिए मंत्री ने उनसे बातचीत की और उनकी कविताएं सुनी और अन्य गतिविधियां करवाई। उन्होंने बच्चों के पालन-पोषण में सराहनीय प्रयासों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के समर्पण और प्रदर्शन की सराहना की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News