बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर, बकाया बिलों को लेकर जारी हुई यह नोटीफिकेशन

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 08:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य की जनता से किए वादे को पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए हैं। इस संबंध में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। डिफॉल्ट करने वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के उन सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगी, जिनका 30 जून 2022 तक, 31 दिसंबर 2021 तक बिजली बिल बकाया है माफ कर दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो बिजली कनेक्शन काटे गए हैं और जिन्हें बहाल नहीं किया जा सकता है, उन्हें आवेदक के अनुरोध पर पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा फिर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बिजली उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किया जाने वाला खर्च भी पंजाब सरकार द्वारा पी.एस.पी.सी.एल. को दिया जाएगा। अन्य सभी उपभोक्ता जैसे सरकारी अस्पताल/सरकारी डिस्पेंसरीयां, धार्मिक स्थल, सरकारी खेल संस्थान, सैन्य रैस्ट हाऊस, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान और अटैच्ड होस्टलों आदि इस माफी योजना के तहत कवर नहीं होंगे। ई.टी.ओ. ने कहा कि पंजाब सरकार पहले से ही राज्य के सभी पात्र निवासियों को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी और जनहित में काम करती रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News