अहम खबर : पंजाब सरकार ने सुरक्षा वापसी के संबंध में जारी किए ये निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 07:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से घल्लुघारा दिवस के चलते जो जिन लोगों की सुरक्षा विड्रा की गई थी, उसे वापस भेजने संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए है। ए.डी.जी.पी. ला एंड आर्डर की तरफ से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि घल्लुघारा दिवस के चलते विभिन्न श्रेणियों से जिन सुरक्षा कर्मियों को वापस ले लिया गया था, उनको वापस किया जाए।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने कोर्ट में पहले ही कह दिया था कि घल्लुघारा दिवस के चलते राज्य में जिन 424 लोगों की सुरक्षा को विड्रा किया गया है, उसे ब्ल्यू स्टार की बरसी के बाद वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल के बाद सुरक्षा वापस लेने का मुद्दा काफी उठाया गया था, जिसके बाद पंजाब सरकार बैकफुट पर नजर आई।