पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए जारी की ये हिदायतें
punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 02:22 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना के चलते प्राइवेट अस्पतालों के लिए नई हिदायतें जारी की हैं। आए दिन कई प्राइवेट अस्पतालों के केस आते रहते हैं, जहां कोरोना के मरीजों से अधिक पैसे वसूल किए जाते हैं। इसी के चलते कुछ हिदायतें जारी की गई हैं। इन हिदायतों के अनुसार अस्पतालों की एंट्री पर बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्डों पर कोरोना के इलाज में आने वाले सभी खर्चों के बारे में सारी जानकारी होगी। इसके साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी अस्पताल में इलाज के खर्चे पंजाब सरकार द्वारा प्रस्तावित खर्चों से ज्यादा नहीं होंगे। यदि कोई भी अस्पताल इन हिदायतों की उल्लंघना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here