भारत-चीन की झड़प दौरान शहीद हुए 4 जवानों की याद में पंजाब सरकार का अहम ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 01:30 PM (IST)

बुढलाडा(बांसल)- भारत-चीन झड़प दौरान शहीद हुए चार जवानों की याद में पंजाब सरकार ने अहम ऐलान किया है। जानकारी मुताबिक शिक्षा विभाग की तरफ से अपने एक आदेश के द्वारा गांव के सरकारी माध्यमिक स्कूल बीरेवाला डोगरा का नाम शहीद गुरतेज सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल रख दिया गया है।

PunjabKesari

इसके इलावा सरकारी प्राथमिक स्कूल सील जिला पटियाला का नाम शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्कूल सील रखा है और सरकारी माध्यमिक स्कूल भोजराज गुरदासपुर का नाम शहीद नायब सूबेदार सतनाम सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल भोजराज रखा गया है। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल तोलवाला का नाम शहीद गुरबिन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल तोलवाला रख दिया है। जिक्रयोग्य है कि भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प दौरान देश के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से पंजाब के 4 जवान शहीद हुए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News