Contract फार्मिंग पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में पंजाब सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 02:47 PM (IST)

जालंधरः कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनिल जाखड़ ने मीडिया में इस बात का जिक्र किया है।

गौरतलब है कि कांट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर पंजाब की केप्टन सरकार पिछले कुछ समय से निशाने पर है। बेशक यह एक्ट अकाली-भाजपा सरकार के दौरान लागू हुआ था लेकिन लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस एक्ट को लेकर पंजाब सरकार को खूब घेरा था। तोमर ने संसद में कहा था कि पंजाब सरकार का कांट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट सरकार के कृषि बिलों से भी ज्यादा खतरनाक है। तोमर के इस बयान के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है।  

आम आदमी पार्टी अब इस मामले पर पंजाब सरकार को न केवल घेर रही है बल्कि आने वाले चुनावों में यह मुद्दा गर्मा सकता है, जिसका नुक्सान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार अगले कुछ दिनों में इस एक्ट को कैबिनेट बैठक में लाकर रद्द कर सकती है, जिसके लिए योजना पर काम शुरू हो चुका है। इस मामले में सुनील जाखड़ का कहना है कि यह एक्ट पंजाब में लागू ही नहीं किया गया है और न ही इसके नियम बनाए गए है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News