बिजली उपभोक्ताओं को पंजाब सरकार की बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:16 PM (IST)

पटियाला/होशियारपुर (परमीत,अमरेन्द्र):  कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में लगे कर्फ्यू की वजह से पंजाब सरकार ने बिजली बिल जमा करवाने को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। पावरकॉम ने बिजली बिल के भुगतान तिथि को बढ़ाकर अब 20 अप्रैल तय किया है। लोग अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चैक या ड्राफ्ट के जरिए भर सकते हैं। यही नहीं पावरकॉम ने छोटे से लेकर बड़े कारखाने को लगने वाली फिक्स चार्ज भी 2 महीने माफ करने की घोषणा की है। वहीं कर्फ्यू के कारण मीटर रीडर को घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लेने में आ रही समस्याओं को देखते हुए अहम फैसला किया गया है।

सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के एवरेज बिल तैयार कर उसे वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को मोबाइल पर भी मैसेज भेजा जाएगा। कैश काऊंटर नहीं खुलने की वजह से सभी बिजली उपभोक्ता 20 अप्रैल से पहले पहले ऑनलाइन अपना बिजली बिल जमा कर पावरकॉम की तरफ से दी जाने वाली 1 फीसदी छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News