पंजाब सरकार की नई इलैक्ट्रिक वाहन नीति का ड्राफ्ट तैयार, पहले खरीदने वालों को मिलेगा Discount

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 12:59 PM (IST)

चंडीगढ़  (रमनजीत): पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा नई इलैक्ट्रिक वाहन नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया। 
पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक इलैक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन की परिकल्पना वाली इस मसौदा नीति को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मंजूरी दी गई। ड्राफ्ट पॉलिसी के अधीन लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा जैसे शहरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि राज्य के 50 फीसदी से अधिक वाहन इन्हीं शहरों में हैं। 

परिवहन मंत्री ने कहा कि इस मसौदा नीति में राज्य में इलैक्ट्रिक वाहन चुनने वाले लोगों के लिए नकद रियायतों की व्यवस्था की गई है। इलैक्ट्रिक वाहनों के पहले 1 लाख खरीदारों को 10,000 रुपए तक की वित्तीय रियायत मिलेगी। इलैक्ट्रिक आटो-रिक्शा और ई-रिक्शा के पहले 10,000 खरीदारों को 30,000 रुपए तक की वित्तीय छूट मिलेगी। पहले 5000 ई-कार्ट खरीदारों को 30,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। हल्के व्यापारिक वाहनों के पहले 5000 खरीदारों को 30,000 रुपए से 50,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। 

इसके अलावा इलैक्ट्रिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर लगने वाली फीस और रोड टैक्स में छूट का भी प्रावधान किया गया है। नीति को अंतिम रूप देने से पहले जनता की राय ली जाएगी। इसी तरह पंजाब के लोगों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-गवर्नैंस की दिशा में कदम उठाते हुए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसैंस की सुविधा शुरू की है जिससे लोग अपने कम्प्यूटर, मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर केवल एक क्लिक से लर्निंग ड्राइविंग लाइसैंस प्राप्त कर रहे हैं। पोर्टल की शुरूआत से लोगों को अब घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसैंस मिल रहा है। ऑनलाइन टैस्ट पास करने के बाद आवेदक लाइसैंस डाऊनलोड कर उसका प्रिंट ले सकेगा। इस ऑनलाइन सेवा से लोगों के समय की बचत हो रही है, जबकि लाइसैंस प्राप्त करने के लिए पहले लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News