Driving License मामले में पंजाब सरकार का सख्त Action, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके 2 आई.ए.एस. व 55 पी.सी.एस. अधिकारियों का तबादला व नई तैनाती की है। सरकार के इन आदेशों का मुख्य केंद्र राज्य के परिवहन विभाग पर रहा है, जिससे तकरीबन पूरे प्रदेश के रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी इधर-उधर किए गए है।
ध्यान रहें कि बीते माह ही राज्य के विजीलैंस ब्यूरों द्वारा एक साथ कई जगह पर छापामारी करके ट्रांसपोर्ट विभाग में चल रहे घोटाले का खुलासा किया था और बाद में इसी मामले में विजीलैंस के चीफ समेत 3 बड़े विजीलैंस अधिकारियों को भी सस्पैंड कर दिया गया था। इसके साथ ही सभी जिलों में सी.एम. के फील्ड अफसरों की भी तैनाती की गई है, ताकि प्रशासनिक सुधार पर और अधिक ध्यान दिया जा सके।