पंजाब सरकार ने 11 नायब तहसीलदारों के किए तबादले, Read List

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 06:50 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): पंजाब सरकार के माल विभाग द्वारा 11 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी सूची अनुसार अवतार सिंह को पातड़ा, हरिंदरजीत सिंह को गोराया, जसपाल सिंह को होशियारपुर, जसवीर कौर को धार कलां, जसकरन सिंह को पटियाला, कर्मजीत सिंह को जीरकपुर, पवनदीप सिंह को माजरी, सत्गुर सिंह को खन्ना, गुरप्रीत कौर को समाणा और खुशविंदर सिंह को अमलोह के साथ दिड़बा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News