पंजाब में Powercut, इन इलाकों में 11 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 09:32 PM (IST)

हरियाना (आनंद): होशियारपुर के अधीन आते इलाका हरियाना में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे उप-मंडल कार्यालय पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड हरियाना के एस.डी. ओ. इंजी. सतनाम सिंह ने बताया कि 66 के. सब स्टेशन अज्जोवाल से 11 कि. वी. नवे घर यू.पी.एस. फीडर और 11के. वी. बस्सी मारुफ ए.पी. फीडर, 10 नंबर इंडस्ट्रीयल ऐरिया के महत्वपूर्ण कार्य पर तथा वी. सी.बी. की स्थापती करने के लिए 4 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जिसके चलते नवे घर, बस्सी बरूफ, हुसैनपुर, बस्सी मरूप सियाला, बस्सी कासो, बागपुर अड्डा, चक समाना, कांटिया, खाखली, फैक्टरी एरिया, जलालपुर आदि फीडरों की सप्लाई रहेगी प्रभावित।