बड़ी कार्रवाई की तैयारी, पंजाब सरकार ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:40 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ शुरू की गई निर्णायक जंग के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और राज्य से नशे का पूरी तरह से खात्मा होगा। यहां जारी एक प्रेस बयान के जरिए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि राज्य सरकार ने नशा तस्करी में शामिल लोगों को स्पष्ट और कड़ी चेतावनी दी है कि या तो वे राज्य छोड़ दें या अपनी अवैध गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दें। उन्होंने कहा कि यह चेतावनी पंजाब सरकार द्वारा नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमों का हिस्सा है, ताकि अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आगे कहा कि पंजाब सरकार की नशा तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का उद्देश्य युवाओं और भावी पीढ़ियों को नशों के विनाशकारी प्रभावों से बचाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान पंजाब के लोग जल्द ही नशा मुक्त पंजाब के गवाह बनेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

