पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित जालंधर दौरे पर, प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध
punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 12:22 AM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब गवर्नर बनवाली लाल पुरोहित कल जालंधर का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान वह जालंधर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे। वहीं पंजाब गवर्नर के दौरे को देखते प्रशासन तैयारियां जोरों पर हैं तथा सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं तथा पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर यात्रियों के लिए खुशखबरी
बता दें कि बनवारी लाल पुरोहित जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। बनवारी लाल पुरोहित ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि वह निजी कारणों से यह निर्णय ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात कर रही थी लड़की कि तभी आ गए परिजन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...