Punjab गवर्नर गुलाबचंद कटारिया इस Border Area का करेंगे दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 06:39 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 8 नवंबर को सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल का विशेष दौरा करेंगे। इसके आधार पर प्रशासन ने बमियाल स्थित महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के अंदर आने की तैयारियों को लेकर सारी स्थिति का जायजा लिया गया, जिसके चलते प्रशासन द्वारा इसका आयोजन प्रोग्राम के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों और अन्य प्रबंधों का जायजा ले रहा है।

PunjabKesari

आज इस मौके पर SDM पठानकोट अर्शदीप सिंह पहुंचे। पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर को सौंपी जाएगी। बता दें कि पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने एक महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल का दौरा करने की घोषणा की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इसे रद्द कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, अब 8 नवंबर को पंजाब के राज्यपाल सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल स्थित महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे, जहां वह बनाई गई विजेल डिफैंस कमेटी के मैंबरों के साथ विशेष बैठक करेंगे।

PunjabKesari

इस दौरान क्षेत्र लोगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी। बता दें कि इसी के चलते प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लगातार बैठकें की जा रही हैं और संगठन कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है, साथ ही इस कार्यक्रम की तैयारियां भी प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। इस मौके पर एसडीएम अर्शदीप सिंह से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल पंजाब गुलाब चंद कटारिया 8 नवंबर को बमियाल सीमा क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां वे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ विशेष बैठक कर क्षेत्र की स्थितियों की जानकारी लेंगे।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News