पंजाब के गुरु घर में हैरान करने वाली घटना, ग्रंथी सिंह ने किया कारनामा

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 05:15 PM (IST)

नत्थूवाला गरबी : गांव भलूर स्थित गुरुद्वारा सुख सागर साहिब में नियुक्त ग्रंथी धर्म सिंह पर गुरुघर के भीतर शराब पीने और मीट खाने के गंभीर आरोप लगे हैं। गांववासियों ने इन शिकायतों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तक पहुंचाया था।

ग्रामीणों को शक था कि ग्रंथी साहिब गुरुद्वारे में रहकर नशा करता है और मांसाहारी भोजन भी वहीं करता है। इस पर कमेटी ने निगरानी शुरू की और कुछ दिनों बाद उनके पास इसके ठोस सबूत भी आ गए। कमेटी सदस्यों ने उसकी वीडियो बना ली, जिसमें उसे नशा और मीट खाते हुए देखा जा सकता था। बीते दिन गांव के सरपंच, गुरुद्वारा कमेटी और अन्य प्रमुख लोगों ने गुरुद्वारे में बैठक बुलाई, जिसमें ग्रंथी धर्म सिंह को बुलाकर सारे सबूत दिखाए गए। उसने अपनी गलती स्वीकार की और यह माना कि वह गुरुद्वारे में ही अंडे और मांस बनाकर खाता था तथा शराब भी पीता था।

इसके बाद कमेटी ने उसे पहले स्वयं सज़ा दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना समालसर के एसएचओ जनक राज खुद गांव पहुंचे, और संगत के साथ मिलकर चर्चा की। इस दौरान ग्रंथी ने लिखित रूप में माफ़ी मांगी और भविष्य में कभी भी ऐसी गलती न करने का प्रण लिया। गांव की पंचायत, संगत और गुरुद्वारा कमेटी ने उसे तत्काल गुरुद्वारे की सेवा से मुक्त कर दिया और आगामी किसी भी गुरुघर में सेवा करने पर रोक लगा दी। बैठक में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News