इस दिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हड़ताल पर, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 04:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान हाईकोर्ट में कोई काम नहीं होगा। यह फैसला वकीलों पर हुए हमले के खिलाफ लिया गया है। दरअसल, शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ के सेक्टर 28 की मोटर मार्केट में झगड़ा हो गया। बाजार में कुछ लोगों और वकीलों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई और मारपीट में एक वकील का पैर फैक्चर गया।हालांकि, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन वकीलों का कहना है कि इस एफआईआर में हल्की धाराएं शामिल की गई हैं। वकील मांग कर रहे हैं कि इसमें आईपीसी की धारा 325 और 326 को भी शामिल किया जाए। इससे नाराज वकील सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। हरियाणा और पंजाब की जिला बार एसोसिएशनों से भी बात करके विरक को निलंबित करने का प्रयास किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News