Punjab Weather: आने वाले दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का Alert, जारी हुई चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मानसून लगातार सक्रिय है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए पंजाब सहित कई इलाकों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है। 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं पंजाब में अगले 48 घंटे तक मौसम सामान्य रहेगा और कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। पंजाब के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली में हल्के बादल छाएं रहेंगे और बारिश की संभावना है।

जुलाई महीने में जहां सामान्य से 9 फीसदी कम बारिश देखने को मिली वहीं अगस्त महीने में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भी पंजाब में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।  जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण राज्य में निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। विशेष रूप से पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रोपड़ जैसे ज़िले प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य प्रशासन को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्राएं टालने, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने, और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। खेतों में काम करने वाले किसान भी सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News