Punjab : तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार महिला को कुचला, दर्दनाक मौ''त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:55 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): तलवाड़ा पुलिस स्टेशन के अधीन पड़ते गांव नथूवाल के पास एक कार और एक्टिवा की टक्कर में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. तलवाड़ा सतपाल सिंह ने बताया कि गांव बहि विधिया निवासी रविंदर सिंह पुत्र रतन सिंह ने तलवाड़ा पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी भाभी सुमन बाला (उम्र 42 वर्ष), पत्नी सुरिंदर कुमार, घरेलू कार्यों के सिलसिले में अपनी एक्टिवा पर सवार होकर गांव से दतारपुर गई थी। जब वह वापस लौट रही थी, तो रविंदर सिंह भी उसके पीछे-पीछे अपने घर की ओर आ रहा था।

जब सुमन बाला गांव नथूवाल के नजदीक अपनी लेन में चल रही थी, तभी कमाही देवी की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार के चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए गलत साइड में ले जाकर सीधे सुमन बाला की एक्टिवा में टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण सुमन बाला सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। एक्टिवा को भी काफी नुकसान हुआ और कार मौके पर ही पलट गई।

रविंदर सिंह ने बताया कि जब वह गाड़ी रोककर अपनी भाभी के पास पहुंचा, तो देखा कि उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उस कार का नंबर PB37-J-2430 था और हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। तलवाड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News