भारी बारिश के कारण बंद हुआ पंजाब का ये Highway, इस ओर आने से पहले दें ध्यान

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:55 PM (IST)

पटियाला/पातड़ां (सुखदीप सिंह मान): जिला प्रशासन पटियाला ने लगातार हो रही बारिश के कारण दौलतपुर में बड़ी नदी पर बने अस्थायी डायवर्जन (हाईवे) को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। पंजाब मंडी बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर (सिविल) अमृतपाल सिंह ने बताया कि डायवर्जन की मिट्टी नरम और अस्थिर हो गई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसलिए जन सुरक्षा के हित में, डायवर्जन को तुरंत प्रभाव से बारिश थमने और स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया गया है, जिसमें लगभग 4-5 दिन लगने की उम्मीद है।

उन्होंने इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को अर्बन एस्टेट फेज-2, साधु बेला रोड, महमूदपुर अरायां, दौलतपुर होते हुए दौलतपुर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए सहयोग की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News