Punjab : गौ हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों का बड़ा ऐलान, 16 को करेंगे ...
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:40 PM (IST)
लुधियाना (स्याल): राज्य में बड़े स्तर पर हो रही गौ हत्याओं के विरुद्ध समूह हिंदू संगठनों ने रोष स्वरूप पंजाब के सभी जिलाधीश कार्यालयों में 16 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 तक दिए जाने वाले धरने की तैयारी के संबंध में लुधियाना हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक ताजपुर रोड स्थित शनि मंदिर में आयोजित की गई। इसमें विशेष रूप से पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान, सतीश कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा दल व कमलेश भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना समाजवादी, हनी भारद्वाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना समाजवादी, प्रवीण डंग अध्यक्ष हिंदू सिख जागृति सेना प्रमुख हिंदू न्याय पीठ, कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब शिव सेना हिंदुस्तान, मुकेश खुराना मुख्य सेवादार इच्छा पूर्ण श्री शनि देव मंदिर ताजपुर रोड, हरकीरत सिंह खुराना राष्ट्रीय अध्यक्ष सिख संगत विंग, शिवसेना हिंद योगेश बक्शी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना अखंड भारत राहुल दुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना उत्तर भारत संजीव डेम, कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान सुरिंदर कुमार बिट्टा के अतिरिक्त अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर पवन गुप्ता, कमलेश भारद्वाज, सतीश शर्मा ने आह्वान किया कि जो अपने आप को सनातनी और भगवान श्री कृष्ण जी का भक्त समझते हैं और गौ माता को अपनी माता समझते हैं। वह कत्लेआम के खिलाफ 16 दिसम्बर को इस विशाल रोष धरने में भारी संख्या में पहुंचकर पंजाब सरकार व केंद्र सरकार पर अपना दबाव बनाएं। ताकि गौ माता का कत्ल करने वालों को फांसी की सजा दी जा सके।