Punjab: एक और छुट्टी का ऐलान, 2 दिन बंद रहेंगे School
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:55 AM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार ने श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को पूरे पंजाब में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही 11 फरवरी को जालंधर जिले में होने वाली शोभा यात्रा के चलते जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इस प्रकार, जालंधर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 और 12 फरवरी को बंद रहेंगे।
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों की धार्मिक भावनाओं तथा स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालंधर जिले की सीमा में सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में 11 फरवरी को अवकाश घोषित किया है। उपायुक्त ने आदेशों में कहा कि यह आदेश उन स्कूलों व कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होंगे, जहां उक्त तिथि को बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्धारित हैं।