Punjab Holidays: पंजाब सरकार ने की छुट्टियों की घोषणा! इन तारीखों में आ गया Sunday

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अप्रैल 2025 में कई महत्वपूर्ण छुट्टियों को मंजूरी दे दी है। 

सरकार ने अप्रैल महीने में 7 गजेटेड छुट्टियों की घोषणा की है,  जिनमें से कई छुट्टियां रविवार को हैं। सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, इस महीने की छुट्टियों में राम नवमी (6 अप्रैल, रविवार), श्री गुरु नाभा दास जी की जयंती (8 अप्रैल, मंगलवार), महावीर जयंती (10 अप्रैल, गुरुवार), बैसाखी (13 अप्रैल, रविवार), डॉ. बी.आर. अंबेडकर का जन्मदिन (14 अप्रैल, सोमवार), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल, शुक्रवार) और भगवान परशुराम जन्म उत्सव (29 अप्रैल, मंगलवार) शामिल हैं। यहां यह भी बता दें गजेटेड छुट्टियों के अलावा 4 छुट्टियां रविवार को आ रही हैं। जबकि कई शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में भी शनिवार की छुट्टी होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News