Punjab : शहर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, दो पक्षों में टकराव दौरान जमकर चली तलवारें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:00 AM (IST)

अमृतसर (जशन) : हाल ही में बाबा पौड़ी वाले चौक पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान युवकों ने खुलेआम गुंडागर्दी की और पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस अवसर पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास से तलवारें और दात्तर भी बरामद किए गए है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों पक्ष गुरुद्वारा साहिब में एकत्र हुए थे और जब फैसला हो रहा था तो कुछ युवक वीडियो बनाने लगे, जिसके बाद बहस बढ़ गई। जब युवकों ने अपनी दात्तर और तलवारें निकाली और उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद उनके पांच - छह लोग घायल हो गए। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उन्होंने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। परिवार का कहना है कि दूसरे पक्ष ने गुरुद्वारा साहिब की डीवीआर भी गायब कर दी है, ताकि कोई सीसीटीवी फुटेज सामने न आ सके। वहीं थाना बी डिवीजन के एएसआई हरविंदर सिंह का कहना है कि मुझे सूचना मिली तो मैंने मौके पर जाकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News