Punjab : Drugs की बड़ी खेप बरामद, फार्च्यूनर गाड़ी से मिली करोड़ों रुपए की कोकीन

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 07:27 PM (IST)

अमृतसर : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए एक बड़े नशा तस्कर की निशानदेही पर अमृतसर पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की है। 

जानकारी अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर जतिंद्र सिंह गिल उर्फ जस्सी की निशानदेही पर अमृतसर स्थित नेपाल गांव से उसके चाचा के घर से एक फार्च्यूनर कार बरामद की है, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए की हैरोइन थी।  जतिंद्र सिंह दिल्ली से पंजाब इसी कार से आया था और नए साल के अवसर पर यह सारी कोकीन अलग-अलग तस्करों में वितरित करनी थी, लेकिन सिंडिकेट के कुछ सदस्यों के पकड़े जाने के बाद जतिंद्र सिंह उक्त कार को अपने चाचा के घर पर छोड़कर इंगलैंड भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर धर दबोचा। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने अब उक्त कार को बरामद किया है, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए की कोकीन भी बरामद हुई है। बता दें कि अमृतसर पुलिस ने हाल ही में अमृतसर एयरपोर्ट पर नशा तस्कर जतिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News