Punjab : कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:50 PM (IST)

अमृतसर (रमन): अमृतसर में एक कपड़ा फैक्टरी में आग लगने से लाखों का नुक्सान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बटाला रोड स्थित मुर्गी खाने वाली गली में धागे की फैक्टरी में गत दिवस देर रात्रि भीषण आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि उसपर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को रात 1 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक का समय लग गया। इस समय आग लगी तो फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, जिससे मौके पर नगर निगम व फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। उन्होंने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।

फैक्टरी के अंदर काफी धागा पड़ा था, जिससे धागे के साथ साथ सारी मशीनरी एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। अभी तक आग लगने का कोई कारण नहीं पता चल पाया है। निगम फायर बिग्रेड ऑफिसर ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली उसी समय गाड़ियां रवाना कर दी थी उनके पहुंचने से पहले ही आग ने काफी भयानक रूप धारण कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News