Punjab : दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर लोगों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:10 PM (IST)
फिरोजपुर : फिरोजपुर के वाघा मोड़ पर शॉर्ट सर्किट के कारण एक किराने की दुकान में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरान दुकान में रखा सारा किराने का सामान जलकर राख हो गया और साथ ही दुकान में रिपेयरिंग के लिए आए मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गए। दुकानदारों के अनुसार, लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
जानकारी देते हुए दुकानदार प्रेम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह पता चला कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। जब वह आकर देखे तो दुकान से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकल रही थीं। आग इतनी ज्यादा थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दुकानदार ने बताया कि उनकी आंखों के सामने दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से उन्होंने दुकान में सामान भरा था और इसी दुकान के सहारे उनके घर का खर्चा चलता था, लेकिन अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा। दुकानदार ने बताया कि उनका करीब 14 से 15 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।