Punjab : आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों के लिए अहम खबर, इतने करोड़ रुपए की राशि रिलीज

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 07:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद स्कीम के फंडों का ब्यौरा दिया गया, जिसके तहत 7 जिलों को 34 करोड़ की राशि दी गई है। इस संबधी जानकारी देते कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि शैडयूल कास्ट बच्चों को 27 करोड़ 32 लाख की राशि जारी की गई है, जबकि ओ.बी.सी. और इक्नोमिकली वीकर (ई.डबल्यू.एस.) को 7 करोड़ 28 लाख की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि पैसा एक-दो दिनों के भीतर खातों में आ जाएगा।

डा. बलजीत कौर ने कहा कि आशीर्वाद स्कीम को राज्य के मुख्य सेवा केंद्रों के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जा सके। मंत्री ने कहा कि बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट, फिरोजपुर, संगरूर, मोहाली व जालंधर जिले को कवर कर लिया गया है तथा बाकी जिलों को 30 तारीख तक कवर कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हमने 7 जिलों को तकरीबन 34 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News