Punjab : हलवारा एयरपोर्ट को लेकर अहम खबर,  शुरू हुई यह तैयारियां

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:36 PM (IST)

हलवारा : लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्र में बने शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हलवारा पर सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू हो गई है। सोमवार को हवाई अड्डे में चार सदस्यीय सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया। एस.एच.ओ. जसविंदर सिंह ने बताया कि बहुत जल्द सिविल हवाई अड्डे और भारतीय वायु सेना स्टेशन हलवारा के बीच दीवार तोड़ दी जाएगी और टैक्सीवे को भारतीय वायु सेना स्टेशन हलवारा के रनवे से जोड़ा जाएगा।

इस समय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए एक पुलिस अधिकारी के साथ तीन कांस्टेबल तैनात किए गए हैं, जबकि आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस का एक बड़ा दस्ता तैनात किया जाएगा। जसविंदर सिंह ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन हलवारा के अंदर इस गेट पर सेना के सुरक्षा दस्ते तैनात किए जाएंगे, जबकि पंजाब पुलिस सिविल हवाई अड्डे वाले हिस्से पर तैनात होगी। यह दस्ता हवाई अड्डे पर 24 घंटे सुरक्षा ड्यूटी पर रहेगा और उनके खाने-पीने और रहने के प्रबंध किए जा रहे हैं।

हवाई अड्डे से उड़ानें फिर से शुरू होने के बाद, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सी.आई.एस.एफ. के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस और सी.आई.एस.एफ. मिलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा प्रदान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News