Punjab : मां-बच्ची लापता मामले में बच्ची का शव बरामद, मां अभी भी लापता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:08 PM (IST)

अबोहर (रहेजा): अबोहर फाजिलका रोड़ चुंगी के नजदीक प्रिया एंक्लेव कालोनी निवासी एक महिला अपनी नवजात बच्ची सहित लापता हुई मामले में कल देर सांय बच्ची का शव नहर से बरामद हो गया। वहीं नगर थाना नं की पुलिस ने वंदना के पिता के बयानों चार लोगो के विरूद्व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार वंदना पत्नी साजन मुंजाल 20 फरवरी को दोपहर करीब अढाई बजे अपनी बेटी प्रांशी को लेकर घर से कहीं चली गई काफी समय तक नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की कुछ लोगों ने बताया कि वंदना ने बच्ची सहित गंग कैनाल में छलांग दी है। कैनाल के नजदीक से वंदना की स्कूटी, चप्पलें भी बरामद हुई थीं, जिसके बाद से ही परिजनों ने गोताखोरों को बुलाकर अबोहर के नजदीक गंग कैनाल में तलाश कर रहे थे। कल बच्ची का शव कंखां हैड से बरामद हो गया लेकिन वंदना का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

देर शाम वंदना के पीहर पक्ष के लोग नगर थाना नं 1 में इक्ठ्ठा हुए और वंदना के पति, सास, सुसर और नंनद के विरूद्व शिकायत देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की। वंदना के पिता हरिकृष्ण ने आरोप लगाया कि वंदना का पति, ससुर, सास और ननद उसको दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते थे जिसकी वजह से वंदना ने बच्ची सहित तंग आकर नहर में छलांग लगाई है। पुलिस ने हरिकृष्ण के बयानों पर वंदना के पति साजन, ससुर चिमन लाल, सास ऊषा रानी निवासी प्रिया एनकलेव व ननद प्रिंयका निवासी श्रीगंगानगर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नगर थाना प्रभारी 1 मनीन्द्र सिंह ने बताया कि जल्दी ही नामजद आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News