Punjab : सरहद पर फिर से घुसपैठ, बी.एस.एफ. ने बरामद की ड्रोन व सिंथैटिक ड्रग्स

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 10:05 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आती भारत-पाक सरहद से बी.एस.एफ. ने चुनाव से एक दिन पहले 3 ड्रोन व एक किलो 60 ग्राम सिंथैटिक ड्रग (आइस) बरामद की है। इस बरामदगी के बाद विभिन्न थानों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान के साथ लगते गांव कलसियां में बी.एस.एफ. द्वारा एक चीनी ड्रोन व पैकेट बरामद किया गया। पैकेट में 520 ग्राम सिंथैटिक ड्रग आइस मौजूद थी। इसके अलावा बी.एस.एफ. ने गांव चंद नजदीक से एक चीनी ड्रोन व पैकेट में मौजूद 540 ग्राम आइस सिंथैटिक ड्रग बरामद की। थाना सराए अमानत खां के अधीन आते क्षेत्र से भी बी.एस.एफ. ने एक चीनी ड्रोन बरामद किया। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस द्वारा लगातार सरहदी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News