Punjab : सरकार की बड़ी कार्रवाई, कई IELTS सेंटर्स के लाइसेंस रद्द
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:29 PM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब के बठिंडा में चल रहे आईलैट्स सैंटरों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मैडम पूनम सिंह ने पंजाब मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम 2012 के तहत आईलेट्स एवं इमिग्रेशन कंसल्टेंट तथा आईलेट्स सेंटर भगता न्यू बाघा पुराना बस स्टैंड भगता भाईका और एम/एस मैसर्स इंग्लिश स्कूल मेहराज बस्ती नजदीक ब्रांच भारतीय मॉडल स्कूल रामपुरा फूल जिला बठिंडा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार मनजीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह निवासी मेहराज बस्ती, रामपुरा फूल तथा लवप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी न्यू बाघा पुराना रोड नजदीक बस स्टैंड भगता भाईका ने अनुरोध के जवाब में अपना लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया था, इसलिए पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के नियम 8 (1) के अनुसार उसका लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया। आदेशानुसार, यदि फर्म या संबंधित के विरुद्ध कोई शिकायत आती है, तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।