वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, इस Road पर फिर शुरू हुआ Traffic

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:56 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब(बाली): पिछले दिनों भारी बरसात के कारण जहां प्रदेश में दरिया एवं बरसाती नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। वहीं कीरतपुर साहिब के नजदीकी चंगर क्षेत्र के कई गांवों में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ और कई गांव की लिंक सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान करीबी गांव दबूड़ लोअर को जाने वाली लिंक सड़क का चोई के साथ लगता तकरीबन 200 फुट हिस्सा धंस गया जिसके चलते गांव में आने जाने के लिए छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।

इसके बाद गांववासियों ने अपने स्तर पर क्षतिग्रस्त हुई सड़क के किनारे मिट्टी से भरी बोरियां रखकर छोटी कारों एवं मोटरसाइकिलों की आवाजाही के लिए थोड़ा सा रास्ता बनाया था लेकिन इसके बावजूद जहां गांव वासियों को भारी परेशानी हो रही थी वहीं हादसे का खतरा भी बना हुआ था। इसे देखते हुए बीते दिन गांव दबूड़ के पूर्व सरपंच एवं राणा ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक राजिंदर सिंह राणा एवं रमनजोत सिंह गोना ने गांव के युवाओं के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर लिंक सड़क के क्षतिग्रस्तहुए 200 फुट हिस्से को ठीक किया। वहीं इस काम में क्षेत्र के कई टिपर ड्राइवरों ने भी सहयोग दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राजिंदर सिंह राणा और रमनजोत सिंह गोना ने बताया कि उनका गांव कीरतपुर साहिब मनाली मुख्य मार्ग से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर है। गांव में आने जाने के लिए यही एक एकमात्र लिंक सड़क है जो कि पिछले दिनों भारी बरसात के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दो पहिया वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी जिसके चलते गांव वासियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विशेष तौर पर विभिन्न स्कूलों जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी हो रही थी क्योंकि सड़क धंसने के कारण स्कूल बसें गांव के अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थीं।

इसे देखते हुए उनके द्वारा गांव के युवाओं के सहयोग से धंसी हुई सड़क अस्थाई तौर पर मरम्मत करवरकर इस छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के योग्य बना दिया गया है। राजिंदर सिंह राणा ने बताया कि उनके छोटे भाई डी.आई.जी. दलजीत सिंह राणा द्वारा अपलिंक सड़क को पक्का करवाने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से अभी बात की गई। सड़क बनाने के लिए टेंडर पास हो चुके हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों को बरसात के बाद प्राथमिकता के आधार पर गांव दबूड़ लोअर को जाने वाली सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News