बंद है पंजाब का ये शहर, Lockdown जैसे हालात, भारी पुलिस तैनात
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 02:46 PM (IST)
फाजिल्का: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट स्थित एक युवक ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी की। इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन अब दलित समुदाय इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहा है।
दूसरी ओर, इस घटना के विरोध में फाजिल्का शहर आज पूरी तरह बंद रहा। चौक घंटाघर मेहरियान बाजार, साइकिल बाजार, गौशाला रोड व अन्य बाजार पूरी तरह बंद रहे, हालांकि व्यापार मंडल, डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट, बार एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने दलित एकता मंच द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया और अपनी दुकानें खोली। इस घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस मामले में आरोपी को चाहे गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसके पीछे कौन है इसकी जांच के लिए एक SIT का गठन किया जाना चाहिए। वहीं इस विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।