पंजाब के इन इलाकों में कल लगेगा लंबा Power Cut, सुबह 10 से शाम 4  बजे तक बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:43 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): बुधवार 26.11.2025 को 220 केवी सब-स्टेशन तलवंडी साबो में 11 केवी बस-बार-02 के रखरखाव के लिए 11 केवी रोड़ी रोड (शहरी फीडर), 11 केवी रामां रोड (शहरी फीडर), 11 केवी मलकाना (तीन तार फीडर), 11 केवी लेलेवाला (तीन तार फीडर), 11 केवी लेलेवाला (तीन तार फीडर), 11 केवी कीर्तनपुरा अफ, 11 केवी तलवंडी अफ, 11 केवी नवां पिंड ढाई अफ, और 11 केवी संगत अफ की सप्लाई सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी इंजी. बलदेव सिंह, सहायक कार्यकारी इंजीनियर, तलवंडी साबो ने दी है।

बंगा (राकेश अरोड़ा): सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब डिविजनल अफसर पावरकॉम शहरी बंगा ने प्रेस को एक पत्र जारी कर बताया कि 220 केवी सब स्टेशन बंगा के फीडर की जरूरी मरम्मत की जानी है, जिसके चलते 220 केवी सब स्टेशन बंगा से चलने वाले 11 केवी फीडर नंबर 3 शहरी की बिजली सप्लाई बुधवार 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते इस अधीन पड़ते गांव जिदोंवाल, गुरु नानक नगर, नवांशहर रोड, चरण कंवल रोड, रेलवे रोड, मुकंदपुर रोड, प्रीत नगर, एम.सी. कालोनी, न्यू गांधी नगर, जगदंबे राइस मिल, डेरिक स्कूल और इसके साथ लगते इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News