Punjab: प्रापर्टी डीलर के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action,जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:31 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में करोड़ों रुपए की ठगी मारने के मामले में एक प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से फरार चल रहे प्रापर्टी डीलर को नाकाबंदी दौरान लुधियाना सी.आई.ए. 2 की टीम ने काबू किया है, जिसकी पहचान करन अरोड़ा निवासी महावीर एंक्लेव बाड़ेवाल रोड के रूप में हुई है। आरोपी को लेकर पुलिस पिछले लंबे समय से तलाश में जुटी थी, लेकिन आरोपी बार-बार चकमा देने में कामयाब हो जाता था। डीलर पर पहले से भी कई ठगी के मामले दर्ज हैं और यह प्लाट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी मार चुका है।
इस बारे जानकारी देते उक्त डीलर विदेश भागने की फिराक में था, जिसके लिए वह दिल्ली गया था, लेकिन विदेश जाने में कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद वापस लौटते समय वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पिछले लंबे समय से छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह फरार हो गया, जिसके बाद आज नाकाबंदी दौरान उसे काबू किया गया है।